लातेहार
सभी विभाग में आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य करें: उपायुक्त
बूढ़ा पहाड़ विकास परियोजना की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन


दूरसंचार सुविधाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से उपायुक्त ने टेलीकॉम कंपनियों से समन्वय स्थापित कर अनाच्छादित गांवों एवं टोलों में मोबाइल टावर स्थापित कराने की दिशा में त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया. इसके लिए आवश्यक भूमि उपलब्ध कराने की प्रक्रिया भी शीघ्र पूरी करने को कहा. उपायुक्त ने योजनाबद्ध तरीके से वंचित परिवारों को स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु कार्रवाई करने की बात कही. बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने, निर्धारित समय-सीमा में लक्ष्यों की पूर्ति करने तथा बूढ़ा पहाड़ क्षेत्र के समग्र विकास को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया.
बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव जुड़े थे. इसके अलावा बैठक में उप निदेशक, पलामू व्याघ्र परियोजना, उत्तरी प्रमंडल कुमार आशीष, उप विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद, आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, अपर समाहर्ता रामा रविदास, सिविल सर्जन डॉ राज मोहन खलखो, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार अजय कुमार रजक, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, जिला योजना पदाधिकारी समीर कुल्लू आदि मौजूद थे.
इसके अलावा उपायुक्त ने नीति आयोग के तहत आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति, डीएमएफटी की राशि से जिले में किये जा रहे विकास कार्यों एवं जिला योजना शाखा के द्वारा कार्यान्वित कार्यों की समीक्षात्मक बैठक की. उपायुक्त की अध्यक्षता में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित न्यायादेश के आलोक में पशु जन्म नियंत्रण नियम–2023 के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर जिला स्तरीय समिति की बैठक का आयोजन किया गया.