lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
राज्‍यलातेहार

सेवानिवृत्त कैशियर को विदायी दी गयी

लातेहार। पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, लातेहार के कैशियर देवनारायण उरांव को उनकी सेवानिवृत्त पर कार्यालय परिसर में सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया. कर्मचारीयों ने सेवा निवृत्त हुए कैशियर श्री उरांव को प्रेरणास्रोत बताया. मौके पर कार्यपालक अभियंता दीपक कुमार महतो ने कहा कि श्री उरांव ने अपने दायित्व का निर्वाहन पूरी ईमानदारी के साथ किया. उन्‍होने कहा कि नौकरी में स्‍थानांरण व सेवानिवृति एक प्रक्रिया है. जिस दिन कोई सरकारी सेवा में योगदान करता है, उसी दिन सेवानिवृति की तिथि भी तय हो जाती है. श्री उरांव का सेवाकाल अन्‍य सहकर्मियों के लिए प्रेरणा है. मौके पर अन्‍य सभी कर्मचारियों ने श्री उरांव के कार्यो की प्रशंसा की और कहा कि देवनारायण उरांव बहुत ही मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति रहे हैं. उन्‍होने सेवा देने में कभी भी कोताही नहीं बरती. हमेशा लोगों को  सेवा देने के लिए तत्पर रहे. कार्यक्रम में विभागीय पदाधिकारी व अन्‍य कर्मियों ने उनका माल्‍यापर्ण किया और गुलदस्ता भेंटकर सम्मानित किया. इस मौके पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सहायक अभियंता राजेश कुजूर, प्रशांत कुमार पांडेय, अरुण कुमार, अवधेश पांडेय, रामनुज चौधरी, गौरव कुमार, अमित कुमार, संदीप कुमार, शेलेन्द्र कुमार, ब्रजेश मिश्र व धर्मराज पाठक समेत कार्यालय के कर्मी मौजूद थे.

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Related Articles

Back to top button