lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
लातेहार

पीडीजे ने प्रथम कार्य दिवस में विचाराधीन अपीलवाद का निष्‍पादन किया

डीसी एवं एसपी ने की औपचारिक मुलाकात, जिला अधिवक्ता संघ ने किया स्वागत

चेक बाउंस के 92 लाख रुपए क्षतिपूर्ति के मामले को सुलह के आधार पर निष्पादित किया

लातेहार। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शेषनाथ सिंह ने योगदान करते ही शुक्रवार को अपने प्रथम कार्य दिवस में विचाराधीन अपील वाद को निष्पादित किया. चेक बाउंस के अपील वाद संख्या 72/25 की सुनवाई के दौरान प्रतिवादी निजामुद्दीन ने अपने अधिवक्ता सुनील कुमार के साथ उपस्थित होकर अदालत को सजा में मुकर्रर क्षतिपूर्ति की राशि प्राप्त हो जाने की बात कही. श्री सिंह की अदालत में अपीलार्थी मंजर काशमी आलम के अधिवक्ता कुमार अमित ने तथ्यों को रखते हुए अपील को मंजूर करने की प्रार्थना किया. उभय पक्षों की ओर से अदालत में एक सुलहनामा पेश किया गया।दायर सुलहनामा के आधार पर अदालत ने मामले को रिकॉल करते हुए खुली अदालत में अपना फैसला सुनाते हुए सजायफ्ता मंजर काशमी आलम को सुलह के आधार पर रिहा करने का आदेश पारित किया. मालूम हो उक्त मामले में 22 जनवरी तिथि निश्चित थी सुलहनामा दाखिल होते ही त्वरित निष्पादन होने से पक्षकारों ने अदालत के प्रति गहरी आस्था व्यक्त किया है और कहा है कि उनके मामलों में तीव्र गति से सुनवाई होने से उन्हें आने जाने जैसी परेशानियों से मुक्ति मिली है. मालूम हो पीडीजे श्री सिंह के पहले कार्य दिवस पर जिला अधिवक्ता संघ के द्वारा स्वागत किया गया. जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष लाल अरविंद नाथ शाहदेव की अध्यक्षता में आयोजित स्वागत समारोह में श्री सिंह का स्वागत किया गया. श्री सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि बार- बेंच का संबंध हमेशा गहरा होता है. उन्होंने पूर्ण सहयोग की अपेक्षा किया है. श्री शाहदेव उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा कि संघ की ओर से बेंच को पूर्ण सहयोग किया जाएगा और बेंच की ओर से भी सहयोग की अपेक्षा की जाती है. श्री शाहदेव ने आगे कहा कि पूर्व की भांति सहयोग बरकरार रहेगा. पूर्व अध्यक्ष राजमणि प्रसाद ने पूर्व की भांति सहयोग की अपील श्री सिंह से किया है. मंच का संचालन वरीय अधिवक्ता जीपी शमशुल कमर खान ने किया.  उन्होंने कहा कि बार एवं बेंच हमेशा एक दूसरे से सीखते रहें हैं। विषय प्रवेश अधिवक्ता प्रिंस कुमार ने किया.अपने कार्यों के निष्पादन के उपरांत पीडीजे श्री सिंह ने न्यायिक अधिकारियों एवं एलडीसी अधिवक्ताओं से लंबित वादों की जायजा लिया एवं उनके तीव्र गति से निष्पादन की अपील किया. इसके पूर्व उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने श्री सिंह से ओपचारिक मुलाकात किया.

 

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button