लातेहार
नगर पंचायत क्षेत्र में आश्रय विहीनों के लिए विशेष अभियान जारी


अभियान के तहत नगर पंचायत की टीम द्वारा शहरी क्षेत्रों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, बाजार, सार्वजनिक स्थलों एवं अन्य संभावित स्थानों पर रात्रि निरीक्षण किया जा रहा है. यहां से चिन्हित आश्रय विहीनों को नगर पंचायत के आश्रय गृह में पहुंचाया जाएगा. इसके अलावा उन्हें कंबल, एवं आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी. नगर पंचायत प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी भी स्थान पर कोई व्यक्ति खुले में ठंड से प्रभावित अवस्था में दिखाई दे, तो इसकी सूचना नगर पंचायत कार्यालय को अविलंब देने की अपील की. नगर प्रशासक ने बताया कि नगर पंचायत लातेहार द्वारा यह अभियान निरंतर जारी रहेगा. ताकि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति ठंड के कारण असुरक्षित न रहे.
