लातेहार
समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे न्याय: पीडीजे

आशीष टैगोर
लातेहार। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शेषनाथ सिंह ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार का एक मात्र उदेश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक को न्याय एवं योजनाओं का लाभ पहुंचाना है. पीडीजे श्री सिंह शनिवार को अपने कार्यालय वेश्म में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा आगामी महीनों में आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दे रहे थे. उन्होने आगे कहा कि आगामी 17 व 18 जनवरी को लातेहार में पोक्सो एक्ट और मोटर वाहन अधिनियम विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया जाना है.
उन्होने जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा दी जाने वाली विभिन्न सेवाओं की जानकारी दी. उन्होने कहा कि लोगों को कानूनी रूप से जागरूक करना आवश्यक है, तभी वे अपना हक और अधिकार ले पायेगें. पीड़ितों को न्याय दिलाना ही डीएलएसए का मुख्य उदेश्य है. श्री सिंह ने कहा कि संयमित और नि:स्वार्थ रह कर ही समाज में परिवर्तन लाया जाया जा सकता है.
उन्होने लोगों को राग, द्वेष और स्वार्थ से उपर उठ कर एक स्वस्थ्य व सुंदर समाज का निर्माण करने में अपना योगदान देने की अपील की. बता दें कि पीडीजे श्री सिंह शुक्रवार को ही लातेहार में अपना योगदान दिया है. प्रेस वार्ता में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव शिवम चौरसिया, व्यवहार न्यायालय लातेहार के निबंधक उत्कर्ष जैन व वरीय अधिवक्ता सुनील कुमार आदि मौजूद थे.



