लातेहार
शीतलहर व ठंड के कारण सभी विद्यालय आठ तक बंद
शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी गैर शिक्षण कार्य करेगें


स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभगा के अपर सचिव ने अपने कार्यालय आदेश में कहा है कि इस दौरान प्री-नर्सरी, नर्सरी से लेकर 12वीं कक्षा तक की कक्षायें नहीं होगी. यह आदेश सरकारी, गैर-सरकारी सहायता प्राप्त, गैर-सहायता प्राप्त, अल्पसंख्यक और सभी निजी विद्यालयों पर लागू होगा. आदेश में सभी कोटि के सरकारी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों को उपरोक्त अवधि में अपनी उपस्थिति दर्ज करते हुए गैर शैक्षणिक कार्यों का निष्पादन करने का निर्देश दिया गया है. यह भी कहा गया है कि उक्त अवधि में किसी विद्यालय में प्री बार्ड परीक्षा आयोजित है तो सक्षम प्राधिकार अपने विवेकानुसार परीक्षा का संचालन करेगें.
