lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
राज्‍यलातेहार

द टारगेट क्लासेज में मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्‍कृत किया गया

लातेहार। शहर के पोचरा रोड स्थित द टारगेट क्लासेज कोचिंग सेंटर में सोमवार को कारवां  ए हयात सोसाइटी के तत्वावधान में छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का संचालन मो नसीम ने किया. इस अवसर पर कारवां ए हयात एकेडमी के सचिव कारी मो. बरकतुल्लाह रजवी ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता को बढ़ावा देना और प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करना सोसाइटी का मुख्य उद्देश्य है. उन्होंने बताया कि पाम एकेडमी  द्वारा गत 30 नवंबर को आयोजित एडमिशन कम स्कॉलरशिप परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. परीक्षा में 90 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्रों में शमशेर अंसारी,  दिल नवाज अंसारी एवं सैयद रजा शामिल रहे. 80 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्रों में असद रजा, काशिफ रजा, आसिफ अंसारी, एहसान रजा एवं फरहान आलम शामिल हैं. सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को फूल-मालाओं से सम्मानित किया गया तथा अभिभावकों द्वारा मिठाइयाँ खिलाकर उनका उत्साहवर्धन किया गया. कार्यक्रम में कारवां ए हयात एकेडमी के मैनेजर गुलाम जाबिर हैदर, अहद खान, अकबर अंसारी, जहदुल अंसारी, मेराज उल हक, नाजिया दिलकश, नीलोफर परवीन सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थीं.

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Related Articles

Back to top button