लातेहार
जिले में कल से लगाया जायेगा प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला: सीएस


उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मेला में सामान्य चिकित्सा, बाल स्वास्थ्य सेवाएं, टीकाकरण, मोतियाबिंद जांच, आंखों की जांच, टीबी जांच सहित कुल 28 प्रकार की जांच एवं परामर्श विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा नि:शुल्क किया जाएगा. इस दौरान मरीजों को आवश्यक दवाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी. डॉ. खालको ने मेले की तिथि और स्थान की जानकारी देते हुए बताया कि छह जनवरी को बालूमाथ, सात जनवरी को हेरहंज, बरवाडीह, गारू एवं महुआडांड़, नौ जनवरी को चंदवा, लातेहार, मनिका एवं सरयू तथा 10 जनवरी को बारियातू प्रखंड में स्वास्थ्य मेला आयोजित होगा.
मौके पर उपस्थित एसीएमओ डॉ. शोभना टोप्पो ने बताया कि इस स्वास्थ्य मेला में आई स्कैनिंग और टीबी जांच पर विशेष फोकस किया जाएगा, ताकि समय रहते गंभीर बीमारियों की पहचान कर इलाज सुनिश्चित किया जा सके. उन्होंने बताया कि लातेहार प्रखंड में आयोजित होने वाला स्वास्थ्य मेला राजहार स्थित कोविड सेंटर परिसर में लगेगा. प्रेस वार्ता में स्वास्थ्य विभाग के वेद प्रकाश सहित अन्य कर्मी एवं अधिकारी उपस्थित थे. 