लातेहार
नशा से गिरफ्त लोगों को मुख्य धारा से जोड़न हमारा लक्ष्य: पीडीजे
नशा मुक्त भारत अभियान के तहत प्रतियोगिताओं आयोजित


अभियान के दूसरे दिन निबंध लेखन, चित्रकारी, पोस्टर-स्लोगन लेखन व सामुहिक परिचर्चा सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. जिला स्तरीय इस प्रतियोगिता के विजेताओं को पीडीजे श्री सिंह द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा. इसके अलावा पोस्टर बैनर के माध्यम से भी नशे के दुष्परिणामों तथा स्वस्थ जीवन के महत्व पर प्रकाश डालकर लोगों को जागरूक किया गया. श्री सिंह ने लोगों से नशा छोड़ने एंव दूसरों को भी नशा के खिलाफ जागरूक करने की अपील की है.
उन्होंने कहा कि सभी के सामूहिक प्रयास से ही समाज के नशा के गिरफ्त लोगों को मुख्य धारा से जोड़ा जा सकेगा एवं एक स्वस्थ, सुरक्षित और सशक्त समाज का निर्माण किया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि ठंड की वजह से स्कूल अभी बंद है, खुलने के बाद स्कूलों में जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. इसका मुख्य उदेश्य आने वाली युवा पीढ़ी को नशा की गिरफ्त में आने से बचाना है. श्री सिंह ने जिला के पारा लीगल वोलंटियरस को पंचायत एंव गांव स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करने का निर्देश दिया. 