लातेहार
रेहाना बीबी ने मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ दिलाने की मांग उपायुक्त से की


उन्होने बताया कि उन्हें मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ पूर्व में प्राप्त हुआ था, परंतु इधर कई महीनों से बंद है. आवेदिका ने योजना का लाभ पुनः बहाल कराने का आग्रह किया. इस पर उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. जन शिकायत निवारण में कुल 11 आवेदन प्राप्त हुए.
इसमें पीसीसी सड़क निर्माण में अनियमितता के संबंध में, बिजली योजना लोन अप्रूव नहीं करने के संबंध में, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक सासंग द्वारा फिक्स डिपाजीट का भुगतान करने से मना करने के संबंधी आवेदन थे. उपायुक्त ने सभी आवेदनों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को अग्रसारित कर आवेदनों का भौतिक सत्यापन कर समस्याओं का समाधान शीघ्र करने का निर्देश दिया. 