लातेहार। निवर्तमान नगर पंचायत के उपाध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा ने अपनी माता स्व रंजना सिन्हा की 14 वीं पुण्यतिथि पर धर्मपुर स्थित अपने आवास पर करीब 300 गरीब, असहाय महिला-पुरुषों के बीच कंबलों का वितरण किया. इस दौरान उन्होंने जरूरतमंद लोगों के बीच तिलकुट, गुड़ और चूड़ा भी वितरित किया. सिन्हा ने कहा कि वे हर वर्ष अपनी माता की पुण्यतिथि पर इस तरह का सामाजिक कार्य करते आ रहे हैं और जीवनपर्यंत यह सेवा कार्य जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि माता की स्मृति में गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है. इस अवसर पर निवर्तमान वार्ड पार्षद सह पत्नी गुड़िया सिन्हा, पुत्र सोनू सिन्हा, परिवार के अन्य सदस्य सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.