लातेहार
यातायात नियमों का पालन करें: प्रो पीके तिवारी

लातेहार। शहर के बानपुर इलाके में अवस्थित बनवारी साहू महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के द्वारा सड़क सुरक्षा माह के तहत छात्र व छात्राओं को सड़क सुरक्षा शपथ दिलायी गयी. प्राचार्य पीके तिवारी ने छात्र व छात्राओं को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी. इस दौरान उन्होने सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों का पालन कने की अपील छात्रों से की.
कहा कि अधिकांश सड़क दुर्घटनायें यातायात नियमों का पालन नहीं करने के कारण ही होती है. उन्होने नाबालिग बच्चों को वाहन नहीं चलाने की अपील की. कहा कि जब तक वे बालिग या 18 साल के नहीं हो जायें तब तक वे वाहन नहीं चलायें. प्रो तिवारी ने वैसे छात्र जो बाइक ले कर महाविद्यालय आते हैं उन्हे अपना ड्राइविंग लाइसेंस बना लेने एवं हेलमेट पहन कर महाविद्यालय आने की अपील की.
मौके पर एनएसएस के नोडल अधिकारी नवल किशोर प्रसाद ने भी सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने की अपील की. कहा कि यातायात नियमों का पालन कर रही सुरक्षित रहा जा सकता है. उन्होने निर्धारित गति से वाहन चलाने एवं बाइक में ट्रिपल लोड नहीं चलने की हिदायत दी. मौके पर महाविद्यालय के प्रो नरेश पांडेय, प्रो सीमा, प्रो हरि प्रसाद, प्रो संजीत कुमार, इशरत बानो, तुलेश्वर कुमार उरांव, ओम प्रकाश गुप्ता एवं रेणु कुमारी समेंत महाविद्यालय के अन्य कई व्याख्याता, शिक्षकोत्तर कर्मचारी के अलावा एनएसएस के स्वयंसेवक व छात्र आदि मौजूद थे. 



