लातेहार
हेमंत सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है: पंकज सिंह
लातेहार। भारतीय जनता पार्टी नगर मण्डल अध्यक्ष विवेक चंद्रवंशी लातेहार के नेतृत्व में बुधवार को लातेहार नगर पंचायत परिसर में झारखंड सरकार के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया. यह धरना दो वर्षों से अधिक समय से लंबित नगर निकाय चुनाव को दलीय आधार पर एवं ईवीएम के माध्यम से अविलंब कराने की मांग को लेकर आयोजित किया गया.
धरना के उपरांत भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड के महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन ज़िला प्रशासक नगर पंचायत लातेहार के माध्यम से सौंपा. धरना को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक हरि कृष्ण सिंह ने कहा कि हेमंत सरकार लोकतंत्र से नहीं, बल्कि जनता के फैसले से डरती है। चुनाव से भागना सरकार की कायरता और राजनीतिक दिवालियापन को दर्शाता है. यह सरकार जानबूझकर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को कुचल रही है. पूर्व जिलाध्यक्ष राजधानी प्रसाद यादव ने कहा कि दो वर्षों से नगर निकाय चुनाव न कराना यह साबित करता है कि सरकार की मंशा पूरी तरह जनविरोधी है. यह सरकार संविधान को ताक पर रखकर शासन चला रही है और स्थानीय स्वशासन व्यवस्था को अपंग बना चुकी है.
जिला अध्यक्ष पंकज सिंह ने तीखे शब्दों में कहा कि हेमंत सरकार तानाशाही की सारी सीमाएं लांघ चुकी है. यह सरकार लोकतंत्र की दुश्मन बन चुकी है. जनता को उनके संवैधानिक अधिकार से वंचित करना सीधा-सीधा संवैधानिक अपराध है, जिसे भाजपा किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी. जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी ने कहा कि सरकार महिलाओं, गरीबों और आम जनता की आवाज दबाने का काम कर रही है. चुनाव न कराना जनता के साथ खुला विश्वासघात है। यह सरकार केवल कुर्सी बचाने की राजनीति कर रही है. निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष सीतामनी तिर्की ने कहा कि सरकार नगर निकायों को पंगु बनाकर अफसरशाही थोपना चाहती है. चुने हुए जनप्रतिनिधियों को हटाकर नौकरशाही राज कायम करना लोकतंत्र का घोर अपमान है. भाजपा नेत्री कल्याणी पाण्डेय ने कहा कि हेमंत सरकार ने लोकतंत्र का चीरहरण कर दिया है. चुनाव टालना जनता के अधिकारों की हत्या है. यह सरकार युवाओं, महिलाओं और शहरी जनता को उनके संवैधानिक अधिकार से वंचित कर रही है. भाजपा नेता राजीव रंजन पाण्डेय ने कहा कि यह सरकार डरपोक है, इसलिए चुनाव नहीं करा रही. जिला मीडिया प्रभारी मुकेश पांडेय ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा शुरू से ही संदिग्ध रही है. जानबूझकर नगर निकाय चुनाव को लटकाकर सरकार लोकतंत्र का गला घोंट रही है. यह झारखंड की जनता के साथ सबसे बड़ा धोखा है. धरना में कहा गया कि यदि शीघ्र नगर निकाय चुनाव की घोषणा नहीं की गई तो भाजपा चरणबद्ध आंदोलन शुरू करेगी और सड़क से लेकर सदन तक सरकार के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ेगी.
धरना प्रदर्शन के दौरान जिला उपाध्यक्ष राकेश दुबे, रेणू देवी, उषा देवी,महामंत्री सह जिला सांसद प्रतिनिधि अमलेश सिंह,महिला नेत्री कल्याणी देवी,राजीव रंजन पाण्डेय,आशा बेग, विष्णु प्रसाद,महेश सिंह,रामदेव सिंह जिला मीडिया प्रभारी मुकेश पांडेय, प्रमोद प्रसाद, उत्तम कुमार,आनंद सिंह, सोनू सिंह,अमर विश्वकर्मा, सुकन्या देवी, आशा बेग,वीरेन्द्र शुक्ला समेत बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे.जबकि धरना का संचालन जिला महामंत्री बंशी यादव ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला सांसद प्रतिनिधि सह जिला महामंत्री अमरेश सिंह ने किया.



