lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
गारूराज्‍य

कुजरुम में एसएसबी का नागरिक कल्याण कार्यक्रम, 230 ग्रामीण लाभान्वित

गारू(लातेहार)।  भारत सरकार, गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार 32वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल , लातेहार द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत गारू प्रखंड के कुजरुम गांव में आवश्यक सामग्री वितरण कार्यक्रम, मानव चिकित्सा शिविर एवं पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन उच्च मुख्यालय से प्राप्त निर्देश के आलोक में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त लातेहार उत्कर्ष गुप्ता उपस्थित रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेश सिंह, कमांडेंट, 32वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, लातेहार ने की वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में कुमार गौरव , पुलिस अधीक्षक लातेहार, डीडीसी मो. सैयद रियाज अहमद, गारू बीडीओ अभय कुमार , सीओ दिनेश कुमार मिश्र तथा बारेसांढ़ मुखिया रूपमणि नगेसिया उपस्थित रहे. कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीणों की वास्तविक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए कंबल, छाता, खेलकूद सामग्री, लघु एवं सीमांत किसानों हेतु कृषि उपकरणों का वितरण किया गया. इस वितरण कार्यक्रम से लातेहार जिले के महुआडांड़ प्रखंड के विभिन्न गांवों के कुल 230 जरूरतमंद, गरीब एवं पिछड़े वर्ग के ग्रामीण एवं युवा लाभान्वित हुए. स्वास्थ्य शिविर में जिला अस्पताल लातेहार के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अंकित पाण्डेय द्वारा 92 मरीजों की स्वास्थ्य जांच कर निःशुल्क दवाइयां प्रदान की गईं.  पशु चिकित्सा शिविर में पशु चिकित्सक डॉ. पुरुषोत्तम कुमार, पशु चिकित्सालय गारू द्वारा 34 पशुपालकों के 180 पशु एवं मवेशियों की जांच, उपचार एवं निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया. इस अवसर पर उप महानिरीक्षक  ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के नागरिक कल्याण कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन, आत्मनिर्भरता तथा आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. उन्होंने बताया कि एसएसबी द्वारा समय-समय पर कौशल विकास, स्वरोजगार प्रशिक्षण, महिला सशक्तिकरण, मानव एवं पशु चिकित्सा शिविर तथा विभिन्न सरकारी योजनाओं के प्रति जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे. स्थानीय ग्रामीणजन सहित सशस्त्र सीमा बल के अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे.

Umesh Yadav

Reporter , shubhamsanwad, Garu (Latehar)

Umesh Yadav

Reporter , shubhamsanwad, Garu (Latehar)

Related Articles

Back to top button