लातेहार। नगर पंचायत कार्यालय परिसर में शुक्रवार को विधायक प्रकाश राम ने जनता दरबार लगाया. इस जनता दरबार में नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और अपनी-अपनी समस्याओं को विधायक एवं प्रशासन के समक्ष रखा. विधायक प्रकाश राम ने स्पष्ट कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. विधायक ने कहा कि सभी समस्याओं का समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित होना चाहिए. उन्होने कार्यों की प्रगति की नियमित समीक्षा करने की बात कही. आगे कहा कि क्षेत्र की जनता निर्भीक होकर अपनी समस्याओं को उनके सामने रखें, उनका समाधान किया जायेगा. जनता दबरार में लोगों ने होल्डिंग टैक्स, नाली की समस्या, पेयजल, आवास, सड़क, जल निकासी, दुकान किराया व स्ट्रीट लाइट सहित कई ज्वलंत मुद्दों को रखा. जनता दरबार के दौरान नगर पंचायत के पदाधिकारियों ने समस्याओं को गंभीरता से सुना. जनता दरबार में कुल 21 आवेदन आये. नगर प्रशासक राजीव रंजन ने बताया कि जिन मामलों का तत्काल समाधान संभव था, उनका ऑन द स्पॉट निपटारा कर दिया गया. जिन समस्याओं का समाधान मौके पर संभव नहीं था, उन्हें संबंधित विभागीय अधिकारियों को अग्रसारित किया गया. इससे पहले नगर प्रशासक व नगर प्रबंधकों ने अतिथियों को पौधा भेंट कर सम्मानित किया. जनता दरबार में वरीय भाजपाई नरेश पाठक, सांसद प्रतिनिधि अमलेश कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि पवन कुमार, अनिल कुमार सिंह, विशाल चंद्र साहू, अमरजीत सिंह, आनंद सिंह, विजय समीर व सौरव कुमार साहू सहित नगर पंचायत के सभी निवर्तमान वार्ड सदस्य, जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे. जनता दरबार के बाद विधायक श्री राम ने वेदिक मंत्रोच्चारण के बीच नागरिक सुविधा एवं शहरी परिवहन मद में 20 एवं 15 वे वित्त आयोग से एक ( कुल 21) योजना का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. मौके पर नगर प्रबंधक जय लक्ष्मी भगत, राजकुमार वर्मा, डा आंनद किशोर दांगी, सहायक अभियंता रवि कुमार, कनीय अभियंता संदीप कुमार, अमीत कुमार, धीरेंद्र कुमार, वरीय सहायक संतोष सिंह, आदित्य कुमार, धीरज कुमार समेंत नगर पंचायत के कई अधिकारी व कर्मी मौजूद थे.