लातेहार
प्राथमिकता के आधार पर मामलों का निष्पादन करें: रामचंद्र सिंह


उन्होने जिले में सामान्य अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति, उग्रवादी हिंसा में मृत व्यक्तियों के आश्रितों को अनुकंपा पर नौकरी एवं अनुग्रह अनुदान के भुगतान की स्थिति, विभिन्न सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति पर विस्तारपूर्वक चर्चा की. उन्होने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन विभागों में अधिक संख्या में लंबित मामले हैं उन पर विशेष ध्यान दे कर प्राथमिकता के आधार पर उसका निष्पादन करें. उन्होंने जनहित से जुड़े मामलों का त्वरित एवं पारदर्शी निष्पादन करने का निर्देश दिया.
कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लाभुकों तक समयबद्ध रूप से पहुंचना चाहिए, तभी योजनाओं की सार्थकता होगी. उन्होने विभागों को आपासी समन्वय बनाकर कार्य करने की बात कही. बैठक के उपरांत उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने सभापति श्री सिंह को स्मृति चिन्ह भेंट किया. बैठक आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, अपर समाहर्त्ता रामा रविदास, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी अजय रजक, ,जिला परिवहन पदाधिकारी उमेश मंडल, विशेष कार्य पदाधिकारी श्रेयांश, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन आदि मौजूद थे.