लातेहार। उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के निर्देश पर सड़क सुरक्षा माह 2026 के तहत कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. जिला परिवहन पदाधिकारी उमेश मंडल के नेतृत्व में जिले में वाहन जांच अभियान एवं सड़क सुरक्षा के उपायों की चर्चा की जा रही है. इसी के तहत शनिवार को चंदवा के सिकनी मैदान में फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. सड़क दुर्घनाओं को कम करने तथा सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के उदेश्य से क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. मैच के दौरान दर्शकों को सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गई. सभी खिलाड़ियों के द्वारा सड़क सुरक्षा की प्रतिज्ञा किया गया. डीटीओ ने कहा कि सड़क सुरक्षा के लिए बनाए गए नियमों का पालन कर जीवन को सुरक्षित रखने की बात जन जन तक पहुंचाने के उदेश्य से क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. सभी लोगों से सड़क सुरक्षा के तहत बनाए गए नियमों के अनुसार वाहन चलाने की अपील की. श्री मंडल के द्वारा आम नागरिकों से अपील की है की बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन न चलाएं, हेलमेट पहन कर ही दो पहिया वाहन चलायें. इसके अलावा सीट बेल्ट, ड्रिंक ड्राइव, ओवरस्पीड हिट एंड रन गुड समेरिटन आदि के बारे मे जानकारी दी. मैच में विजेता और उपविजेता तथा अन्य खिलाड़ियों को ट्रॉफी भेंट कर सम्मानित किया गया. मौके पर सड़क सुरक्षा प्रबंधक तनवीर हुसैन समेत जिला परिवहन कार्यालय के कई कर्मी मौजूद थे.