
लातेहार। जिला कांग्रेस कमिटी, लातेहार के तत्वावधान में 11 जनवरी को उपवास कार्यक्रम किया जाएगा. इस आशय की जानकारी कांग्रेस जिला अध्यक्ष कामेश्वर यादव ने दी. उन्होंने बताया कि उपवास कार्यक्रम पूर्वाह्न 11 बजे से संध्या चार बजे तक स्वामी विवेकान्द पार्क, लातेहार में डा भीमराव अम्बेदकर की प्रतिमा के किया जाएगा. उन्होंने इस उपवास कार्यक्रम में भाग लेने की अपील कांग्रेस के जिला, प्रखंड और पंचायत के सभी कांग्रेसियों से की है. जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमित यादव ने बताया कि यह उपवास कार्यक्रम काम के अधिकार और ग्रामीण आजीविका की रक्षा के उद्देश्य से कांग्रेस पार्टी द्वारा शुरू किए गए राष्ट्रव्यापी अभियान ‘मनरेगा बचाओ संग्राम’ के तहत किया जा रहा है. यादव ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित नए वीबी-जी-रामजी अधिनियम के माध्यम से मनरेगा की वैधानिक गारंटी को कमजोर करने की साजिश की जा रही है. इससे ग्रामीण रोजगार, मजदूरी भुगतान और पंचायती राज व्यवस्था पर गंभीर संकट उत्पन्न होगा.



