लातेहार
जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती धुमधाम से मनायी जायेगी


वक्ताओं ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर का जीवन संघर्ष, सामाजिक न्याय और पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए प्रेरणास्रोत है, इसलिए उनकी जयंती को केवल औपचारिकता नहीं बल्कि सामाजिक जागरूकता के रूप में मनाया जाना चाहिए. बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा, जिम्मेदारियों का बंटवारा और आयोजन को सफल बनाने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई.आयोजन को भव्य और अनुशासित ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी कार्यकर्ताओं से सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया गया.
इस बैठक में प्रखंड अध्यक्ष अरुण ठाकुर, जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप ठाकुर, प्रधान सलाहकार बैजनाथ ठाकुर, कोषाध्यक्ष राजू ठाकुर, उपेंद्र ठाकुर, अर्जुन ठाकुर, द्वारिका ठाकुर, विनोद ठाकुर, रविकांत ठाकुर, निरंजन ठाकुर, भोला ठाकुर, विकास ठाकुर, संतोष ठाकुर, रामचंद्र ठाकुर, अभिमन्यु ठाकुर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. अध्यक्ष अर्जुन ठाकुर ने सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपसी सहयोग और एकजुटता से कर्पूरी जयंती का आयोजन ऐतिहासिक बनाया जाएगा.