lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
बालुमाथराज्‍य

हरा भरा मेरा देश कार्यक्रम में चर्चा की गई

बालूमाथ (लातेहार)। प्रखंड मुख्यालय स्थित होटल प्रतीक्षा में रविवार को कोसोफ ट्रस्ट द्वारा ‘हरा भरा मेरा देश’ पर चर्चा का आयोजन किया गया. उद्घाटन ट्रस्ट के संस्थापक सह अध्यक्ष रामबच्चन प्रियदर्शी ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर रामबच्चन प्रियदर्शी ने कहा कि हर व्यक्ति को पर्यावरण बचाने के लिए एक पेड़ लगाना अपनी जिम्मेदारी है. आज ग्लोबल वार्मिंग के कारण धरती का तापमान बढ़ रहा है. अगर पेड़ ही नहीं रहेंगे तो मानव जीवन खतरे में आ जाएगा. उन्होंने कहा कि उनकी संस्था छत्तीसगढ़, झारखंड, गुजरात समेत कई जगहों पर लीज पर जमीन लेकर पेड़ लगाने का कार्य करती है. ताकि पर्यावरण को संरक्षित किया जा सके. मौके पर संस्था से जुड़े बारियातू अध्यक्ष असेश्वर प्रजापति, उदय कुमार, सोनी खातून, दीपावली देवी, अनिल अंबुजा, कुणाल पांडे, मो मिनहाज, मनीष गुप्ता, रमेश राम, सरोज कुमार, राजन यादव समेत कई लोग उपस्थित थे.

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Related Articles

Back to top button