लातेहार । जिले में एक सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई. घटना जिले के चंदवा मैक्लुस्कीगंज मुख्य मार्ग पर घटी है. घटना में 65 वर्षीय एक महिला फूलमती देवी की मौत हो गई. जबकि एक 22 युवक को रिम्स रेफर किया गया है. दो अन्य युवक मामूली रूप से जख्मी हुए हैं. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार गणपत लोहरा अपने परिजनों के साथ किसी रिश्तेदार के दाह-संस्कार में शामिल होकर बाइक से अपने घर चंदवा प्रखंड के आन किता गांव लौट रहे थे. एक ही बाइक पर गणपत लोहरा अंशु लोहरा एवं उनकी दादी फूलमती देवी सवार थीं. इसी दौरान चंदवा प्रखंड के भदईताड़ निवासी मनोज लोहरा ( 22 ), पिता अंतू लोहरा अपनी बाइक से चंदवा से घर की ओर जा रहे थे. जैसे ही दोनों बाइक एकमहुआ पुल के समीप पहुँचीं, आमने-सामने से उनकी जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइकों पर सवार सभी लोग सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय ग्रामीणों की तत्परता से सभी घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से चंदवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. अस्पताल में इलाज के दौरान चिकित्सकों ने फूलमती देवी को मृत घोषित कर दिया. गंभीर रूप से घायल मनोज लोहरा की नाजुक हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स, रांची रेफर कर दिया गया. हादसे में गणपत लोहरा एवं अंशु लोहरा (उम्र लगभग दोनों पिता बबली लोहरा, को मामूली चोटें आई हैं. दोनों का इलाज चंदवा अस्पताल में किया गया. फूलमती देवी की असामयिक मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में शोक का माहौल व्याप्त है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और मामले की जांच में जुट गई है.