लातेहार
डीएवी पब्लिक स्कूल ने असहायों के बीच गर्म कपड़ों का वितरण किया


उन्होंने कहा कि इस प्रकार के सेवा कार्य समाज के प्रति विद्यालय की जिम्मेदारी को दर्शाते हैं. उन्होंने बताया कि डीएवी पब्लिक स्कूल लातेहार पूर्व से ही सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्य करता आ रहा है और भविष्य में भी इस तरह के जनकल्याणकारी कार्यक्रम जारी रहेंगे. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस पहल से अन्य विद्यालय एवं सामाजिक संस्थाएं भी प्रेरित होंगी.
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ठंड के मौसम में जरूरतमंदों को राहत पहुंचाना एवं समाज में सेवा, सहयोग और मानवता की भावना को मजबूत करना था. विद्यालय के शिक्षक सूरज मिश्रा ने कहा कि डीएवी पब्लिक स्कूल सदैव समाज के प्रति अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करता रहा है. वरीय शिक्षक प्रभात रंजन ने कहा कि सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए जरूरतमंदों के बीच वस्त्र वितरण कर विद्यालय परिवार ने मानवता और सेवा भावना का सशक्त संदेश दिया है.
लाभार्थियों के चेहरों पर खुशी और संतोष साफ झलक रहा था. शिक्षक राकेश रंजन तिवारी ने कहा कि सामाजिक सेवा करना पुण्य का कार्य है और ऐसे प्रयास समाज में सकारात्मक प्रेरणा देते हैं. मौके पर शिक्षक रवि प्रकाश तिवारी, अजीत कुमार, दयानंद, कुणाल, अमित, सचिन, सुमित, राधा रमन मिश्रा, सुशील दूबे एवं शिक्षिकाएं अम्बिका, रुक्मणि, नासरीन, अंचला, भावना, सुप्रिया, पूनम सहित कई शिक्षक और शिक्षिकाएं मौजूद थे.