लातेहार
वैष्णव दुर्गा मंदिर स्थापना दिवस 30 को, तैयारियों की समीक्षा की गई


मंदिर के 32 वें स्थापना दिवस का कार्यक्रम आगामी 28 जनवरी को कलश यात्रा से प्रारंभ होगा. जबकि 29 जनवरी को वेदी पूजन और दुर्गा सप्तशति का पाठ किया जायेगा. कार्यक्रम के अंतिम दिन 30 जनवरी को नौ कन्या पूजन के बाद अपराह्रन 12 बजे से संध्या साढ़े चार बजे तक भंडारा और रात्रि नौ बजे से मंदिर परिसर में भगवती जागरण किया जायेगा. बैठक में आयोजन को सफल बनाने के लिए दायित्वों का बंटवारा भी किया गया. सचिव आशीष टैगोर ने पिछले बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुपालन से समिति को अवगत कराया.
कलश यात्रा में इस वर्ष भी माता वैष्णव की की प्रतिमा बनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में दायित्वों का बंटवारा किया किया गया. अर्थ संग्रहण समिति, कलश यात्रा समिति, भंडारा समिति, मंच साज सज्जा और मंदिर सजावट कमिटी और विसर्जन समिति का गठन किया गया. संरक्षक अभिनंदन प्रसाद और त्रिभुवन पांडेय ने सभी दायित्वों का निवर्हन पूरी निष्ठा के साथ करने की अपील की.
कोसमिति के अध्यक्ष श्री गुप्ता ने सामूहिक प्रयास कर इस आयोजन को भव्य रूप दे कर सफल करने की बात कही. उन्होंने कहा कि मंदिर के हर एक कार्यकर्ता इस आयोजन में दिन रात सहयोग करते है. उन्होंने नगरवासियों से तन मन धन से सहयोग करने की अपील की. बैठक में उपाध्यक्ष शशिभूषण पांडेय, कन्हाई प्रसाद अग्रवाल, अशोक दास, बद्री प्रसाद, सह सचिव रंजीत कुमार व रविंद्र प्रजापति, कोषाध्यक्ष राजू रंजन सिंह, राजीव कुमार, राजू प्रसाद (ओमप्रकाश), संजय प्रसाद, पंकज प्रसाद, आकाश जायसवाल, दीपक विश्वकर्मा, बजरंगी प्रसाद, पुजारी रामेश्वर पांडेय, प्रबंधक परितोष ठाकुर व सेविका रेखा देवी तथा वीरनाथ प्रजापति आदि मौजूद थे.