


इस दौरान पूर्व मंत्री श्री राम ने कहा कि मकर संक्रांति एक महत्वपूर्ण हिंदू त्योहार है. यह पर्व सूर्य के धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करने पर मनाया जाता है. आमतौर पर यह पर्व 14 जनवरी को मनाया जाता है, लेकिन इस साल यह 15 जनवरी को मनाया जा रहा है. इस दिन, लोग गंगा स्नान करते हैं, तिल और गुड़ का दान करते हैं और सूर्य की पूजा करते हैं.
उन्होंने कहा कि हमारे सभी पर्व और त्यौहार एक दूसरे के साथ मिलकर मनाने की सीख देते हैं. इससे सामाजिक भाईचारा और आपसी सौहार्द बढ़ता है. मौके पर प्रभात कुमार, विशाल कुमार, रंजीत कुमार, विजय आदि मौजूद थे. 