बालूमाथ (लातेहार):- खूंटी के पडहा राजा सोमा मुंडा की हत्या किए के विरोध में विभिन्न आदिवासी संगठन के झारखंड बंद के आह्वान का असर शनिवार को बालूमाथ में भी देखने को मिला. रांची चतरा मुख्य पथ एनएच 22 को मुरपा मोड के समीप सैकड़ो आदिवासी कार्यकर्ताओं ने जाम कर दिया. इस बीच उपस्थित लोगों ने सोम मुंडा के हत्यारे को फांसी दो, आदिवासियों की हत्या करना बंद करो, जमीन दलाल होश में आओ, जमीन के नाम पर हत्या करना बंद करो समेत कई नारे लगा रहे थे. उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बालूमाथ पड़हा राजा प्रभु दयाल उरांव ने कहा कि आज झारखंड में आदिवासियों की हत्या में वृद्धि हुई है. जिसकी विरोध में हम लोगों ने यह आंदोलन का रुख किया है. सेरेगड़ा के मुखिया सुरेंद्र उराँव ने कहा कि सात जनवरी को सोमा उराँव की हत्या कर हुई और पुलिस हत्यारे को नहीं पकड़ कर उसके भाई और गोतिया को ही जेल भेज दिया है और हत्यारा खुलेआम घूम रहा है. उन्होंने कहा कि अगर शीघ्र ही हत्यारे पर कार्रवाई नहीं की जाती है तो हम लोग बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे. जाम की सूचना पाकर बालूमाथ के सब इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार ,धीरज कुमार सिंह एवं अमित कुमार जाम स्थल पर पहुंचकर जामकर्ता से वार्ता किया एवं लोगों को आश्वासन दिया कि आप लोगों की मांग वरीय पदाधिकारी तक पहुंचा दिया जाएगा उसके बाद सड़क जाम हटाया गया. इस मौके पर दिगंबर भगत, प्रकाश भोक्ता, शंकर उरांव, नरेश उरांव, मुनिया देवी ,शकुंती देवी समेत कई लोग मौजूद थे.