लातेहार। नगर पंचायत क्षेत्र के धर्मपुर सब्जी मंडी के पास शहरी जलापूर्ति योजना का पाइप लाइन के क्षतिग्रस्त हो गया है. इस कारण लातेहार शहरी जलापूर्ति सेवा अगले दो दिनों के लिए धर्मपुर एवं मेन रोड इलाके में आंशिक रूप से की जाएगी. इस आशय की जानकारी नगर पंचायत के कनीय अभियंता अमीत कुमार ने दी. उन्होने बताया कि क्षतिग्रस्त पाइप लाइन को दुरूस्त करने का कार्य किया जा रहा है. उन्होने असुविधा के लिए खेद प्रकट किया और शहर वासियों से सहयोग की अपील की.