dps 1 b
latehar-tuiris
carnival 1
RPD NEW NEW
shubh RCC
khushi RCC
अपराधराज्‍य

सड़क दुर्घटना में घायल की मौत, ग्रामीणों ने शव के साथ सड़क जाम किया

लातेहार।  जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में थाना क्षेत्र के  के बसिया ग्राम निवासी स्‍व ग्यासउद्दीन के दामाद मो अय्यूब ( 45) पिता मोहिउद्दीन, (डीही, लातेहार) की मौत हो गयी थी. सीसीएल की एक वाहन ने उन्‍हें अपनी चपेट में ले लिया था. दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल युवक का इलाज रांची के एक अस्पताल में चल रहा था. लेकिन बुधवार की शाम इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. इस घटना को लेकर गुरुवार को बालूमाथ स्थित झारखंड ढाबा के पास ग्रामीण व परिजनों ने मृतक के शव को ले कर साथ सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम के कारण आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को उचित मुआवज़ा देने तथा दोषी वाहन चालक के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे. वे सीसीएल के अधिकारियों को जाम स्‍थल पर बुलाने की मांग पर अड़ेे थे. सड़क जाम की खबर  मिलने पर स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों से वार्ता कर सड़क जाम हटाने का प्रयास कर रही है. मौक पर मौके पर बालूमाथ मुखिया नरेश लोहरा समेत अनेक ग्रामीण मौजूद हैं.

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Related Articles

Back to top button