महुआडांड़ (लातेहार)। प्रखंड स्थित संत जोसेफ +2 हाई स्कूल में गुरुवार को सड़क सुरक्षा को लेकर रोड सेफ्टी अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महुआडांड़ थाना प्रभारी मनोज कुमार उपस्थित रहे। उन्होंने छात्र-छात्राओं को सड़क पर सुरक्षित चलने, यातायात नियमों के पालन तथा दुर्घटनाओं से बचाव के उपायों की विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रबंधन द्वारा अतिथियों के स्वागत से हुई। इसके बाद थाना प्रभारी मनोज कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान समय में सड़क दुर्घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं, जिसका सबसे बड़ा कारण लापरवाही और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी है।उन्होंने छात्रों को बताया कि हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग, ओवरस्पीडिंग से बचाव, नशे की हालत में वाहन न चलाना, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करना तथा गलत दिशा में वाहन न चलाना जैसे नियमों का पालन कर हम अपनी और दूसरों की जान बचा सकते हैं। थाना प्रभारी ने विशेष रूप से दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने और चारपहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने की अनिवार्यता पर जोर दिया। साथ ही पैदल चलने वालों के लिए जेब्रा क्रॉसिंग, ट्रैफिक सिग्नल और फुटपाथ के उपयोग की भी जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान छात्रों को विभिन्न ट्रैफिक साइन बोर्डों के अर्थ भी समझाए गए। विद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम छात्रों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाते हैं। उन्होंने आशा जताई कि छात्र-छात्राएं यहां से सीखी गई बातों को अपने परिवार और समाज तक भी पहुंचाएंगे। कार्यक्रम में शिक्षकगण, विद्यालय कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।