dps 1 b
latehar-tuiris
carnival 1
RPD NEW NEW
shubh RCC
khushi RCC
राज्‍यलातेहार

तीन लोगों ने मिलकर युवक को पीटा , इलाज के दौरान हुई मौत आरोपी गिरफ्तार

महुआडांड़ (लातेहार)। नेतरहाट थाना क्षेत्र के ग्राम आराहंस में चल रहे पीसीसी सड़क निर्माण में खाना बनाने का काम कर रहे युवक को आपसी विवाद को लेकर तीन युवक के द्वारा मिलकर एक युवक की बेरहमी से पिटा गया। जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। मृतक की पहचान संजू कुजूर 35 वर्ष पिता ऊगस्तस कुजूर, ग्राम आराहंस, थाना नेतरहाट के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार को आरोपियों ने संजू कुजूर के साथ मारपीट की थी। घायल अवस्था में संजू स्वयं सीएचसी नेतरहाट इलाज कराने पहुंचा, जहां प्राथमिक उपचार के बाद वह दवा लेकर घर लौट आया। लेकिन देर रात उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने नेतरहाट थाना को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों का आरोप है कि इससे पहले भी आरोपियों द्वारा संजू के साथ कई बार मारपीट की जा चुकी थी, लेकिन हर बार संजू ने कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई थी। इस संबंध में नेतरहाट थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि जांच में यह बात सामने आई है कि हत्या का कारण गांव में चल रहे पीसीसी सड़क निर्माण में रसोइया का काम करता था। आपसी विवाद होने के कारण आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया। इस मामले में गिरफ्तार किए गए। गिरफ्तार आरोपियों मथुरा ब्रिजिया 25 वर्ष, विवेक लकड़ा 18 वर्ष और एक नाबालिग 16 वर्षीय हैं। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

Md Ali Raja

संवाददाता, महुआडांड, लातेहार

Md Ali Raja

संवाददाता, महुआडांड, लातेहार

Related Articles

Back to top button