
बालूमाथ (लातेहार):- टोरी-शिवपुर रेल लाइन पर फुलबसिया रेलवे स्टेशन साइडिंग के पास शुक्रवार को कोयला लदी एक मालगाड़ी बेपटरी हो गई. इस दुर्घटना में मालगाड़ी के गार्ड नितेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे में मालगाड़ी की आधा दर्जन से अधिक बोगियां पटरी से उतर गईं हैं . घायल गार्ड नितेश कुमार को बालूमाथ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार मालगाड़ी को इंजन से जोड़ते समय इंजन की गति अधिक होने के कारण यह हादसा हुआ. यह मालगाड़ी दादरी के लिए कोयला लेकर जा रही थी. दुर्घटना के कारण फुलबसिया साइडिंग पर लोडिंग के लिए आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है. हालांकि दूसरे रेलवे ट्रैक पर परिचालन जारी है. घटना में किसी प्रकार की जनहानि या बड़े नुकसान की सूचना नहीं है. धनबाद रेल मंडल के उच्च अधिकारियों को घटना की सूचना दे दी गई है और रेलवे विभाग के आईटी, पीडब्ल्यूआई, ओएचई, स्टेशन मास्टर सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच में जुटे हुए हैं. ज्ञात हो कि फुलबसिया साइडिंग से प्रतिदिन लगभग 10 रैक कोयला विभिन्न राज्यों के लिए भेजा जाता है.



