गारू (लातेहार)। लातेहार जिले के गारू प्रखंड के बारेसांढ़ पंचायत में मनरेगा की योजना में अनियमितता का मामला सामने आया है. यहां स्कूली बच्चों से काम कराये जाने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है. स्थानीय कौलेश्वर राम गांव भ्रमण के दौरान बच्चों को मनरेगा योजना में काम करते देखा और इसका वीडिओ बनाया. तब से यह वीडिओ वायरल है. बताया जाता है कि बारेसांढ़ में कार्यरत रोजगार सेविका आरती कुमारी योजना स्थल भ्रमण करने वाली थी.
Advertisement
इधर, क्रिसमस त्यौहार के कारण मजदूर व्यस्त थे. ऐसे में फर्जी मस्टर रोल भुगतान के लिए बिचौलिया पर दबाव बनाया और बच्चों को काम पर लगाया गया. मामले की जानकारी मिलने के बाद रोजगार सेविका ने कौलेश्वर राम को फोन पर कर वीडिओ डिलीट करने का दवाब बनाया. लेकिन तब तक वीडियो पूरी तरह से वायरल हो चुका था. रोजगार सेविका आरती कुमारी भी कॉल लगाने पर रिसीव नहीं किया, इस कारण उनका पक्ष नहीं लिया जा सका है.
Advertisement
मनरेगा में लापरवाही करने वाले कर्मियों पर कार्रवाई हो: जेम्स हेरेंज
मनरेगा वॉच के जेम्स हेरेंज ने कहा की यदि स्कूली बच्चों से मनरेगा योजना में काम कराया जा रहा है तो निश्चित ही गंभीर मामला है. दोषियों पर कार्रवाई के लिए उपायुक्त से पत्राचार करेगें. उन्होने कहा कि गारू में मनरेगा की योजनाओ में अनियमितता की खबरें लगातार आ रही है.
Advertisement
क्या बोले उपायुक्त
लातेहार उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने कहा कि बच्चों द्वारा मनरेगा में मजदूरी करना निश्चित ही गंभीर मामला है. इसकी जांच कराई जाएगी और जांच में दोषी पाये जाने वालों पर कार्रवाई होगी.