SS SUPERMART 4 x6
cele n
carnival 1
parween
Lat
WhatsApp Image 2025-10-07 at 2.11.55 PM
lps 1
alisha 1
pa
rachna
RPD NEW NEW
mahi
लातेहार

अमवाटीकर ने डुरूआ क्रिकेट क्लब को 54 रनों से हराकर खिताब पर कब्‍जा जमाया

सुभाष चंद्र बोस क्लब का 18 वां डबल खस्सी टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल

लातेहार। सुभाष चंद्र बोस क्लब, पोचरा द्वारा आयोजित 18वीं डबल खस्सी टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल 31 दिसंबर को खेला गया. फाइनल मैच में अमवाटी‍कर क्रिकेट क्‍लब ने डुरूआ क्रिकेट क्‍लब को 54 रनों से हरा कर खिताब पर कब्‍जा जमाया. टॉस हारकर अमवाटीकर क्रिकेट क्लब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 154 बनाये. लवकुश ने सर्वाधिक  55 और चिश्ती ने 30 रन बनाये. जबकि डुरूआ क्रिकेट क्‍लब की ओर से आदर्श और शनि में 3-3 विकेट लिये.

Advertisement

जवाबी पारी खेलने उतरी डुरूआ क्रिकेट क्‍लब की पूरी टीम 9.4 ओवर में 90 रन बनाकर ऑल आउट हो गई्  शनि ने 34 और बक्शी ने 17 रन बनाये. अमवाटीकर की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए चिश्‍ती ने तीन ओवर में छह रन देखकर तीन विकेट चटकाये. मैन ऑफ द मैच लवकुश व मैन ऑफ द सीरीज आदर्श चुने गए, मैच में अपांयरिंग दिलीप कुमार प्रसाद और लाल अभिषेक नाथ शाहदेव व स्कोरिंग आलोक सिंह ने किया.  मैच में बतौर कंमेंट्रटर पंकज सिंह देव थे.

Advertisement

पुरस्‍कार वितरण सामारोह में बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी ने कहा खेल हमेशा आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है और आपसी भाईचारे को बढ़ावा देता है.  जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव ने कहा सुभाष चंद्र बोस क्लब के द्वारा यह प्रतियोगिता पिछले पिछले 18 वर्षों से कर रहा है. यह सराहनीय है.  पूर्व मुखिया रामेश्वर सिंह ने कहा 32 टीमों के बीच प्रतियोगिता कर फाइनल में पहुंचकर पुरस्कार प्राप्त कर रहे हैं यह आप लोगों के मनोबल को बढ़ाएगी. कार्यक्रम का संचालन अनुपम कुमार मिश्र ने किया.

Advertisement

मौके पर  मुखिया रामजी सिंह, ग्राम प्रधान रणजीत सिंह, क्लब के सचिव अनूप कुमार ,लाल आशीष नाथ शाहदेव, डीऐवी विद्यालय लातेहार के प्रधानाचार्य घनश्याम सहाय, शिक्षक प्रभात रंजन, सूरज भारद्वाज, जयदीप जायसवाल उपेंद्र प्रसाद, रूपेश प्रसाद, बलराम प्रसाद, अमित कुमार, पंकज कुमार ठाकुर, लाल पुरुषोत्तम नाथ शाहदेव, जाबिर, आरिफ, बृजमोहन व गोविंद  सहित बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे.

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button