लातेहार
मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के लिए खुशखबरी
Ranchi : मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुको के लिए एक खुशखबरी है. उस तिथि का एलान कर दिया गया है, जिस दिन मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते में 2500 रूपये भेजा जायेगा. आगामी छह जनवरी को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एक समारोह में राज्य के 56 लाख महिलाओं के खाते में 2500 रूपये ट्रांसफर करेगें.
Advertisement
यह कार्यक्रम नामकुम के खोजा टोली मैदान में होगा और इसमें तकरीबन तीन लाख महिलाओं के शामिल होने का दावा किया गया जा रहा है. बता दें कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान समारोह पहले 28 दिसंबर को होने वाला था.
Advertisement
लेकिन 26 दिसंबर को पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन हो गया था. मनमोहन सिंह के निधन के बाद सात दिनों का राजकीय शोक की घोषणा झारखंड सरकार ने की थी. इस कारण उस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था. जानकारी के अनुसार 26 व 27 दिसंबर को प्रयोग के तौर पर हर जिले की महिलाओं के खाते में पैसे ट्रांसफर हुए थे.
Advertisement




