चंदवा (लातेहार)। प्रखंड क्षेत्र के बीरा टोली में कोयला डंपिंग शुरू हो गया है. कोयला डंपिंग से स्थानीय युवकों को रोजगार मिलेगा, इस बात को लेकर स्थानीय युवकों में खुशी का माहौल है. डंपिंग एरिया में मौजूद लोगों ने बताया कि बीरा टोली साइडिंग कोयले की डंपिंग होने से बीरा टोली और अगल-बगल गांंव के लगभग दो सौ से ढाई सौ युवकों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा. रोजगार मिलने से ग्रामीणों के घर-परिवार का आर्थिक स्थिति मे सुधार होगा और क्षेत्र के युवकों का पलायन रूकेगा.