lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
लातेहार

विधायक ने चौपाल लगा कर लोगों की समस्‍याओं को सुना

निराकरण का दिया आश्‍वासन

लातेहार। स्‍थानीय परिषदन भवन में विधायक प्रकाश राम ने सोमवार को जन चौपाल लगाया. स्थानीय लोगों ने विधायक श्री राम से मुलाकात की और अपनी समस्याओं को रखा. मौके पर विधायक श्री राम ने कई मामलों को ले कर संबंधित अधिकारियों से मोबाइल पर बात कर मामले को निष्पादित करने की बात कहीं.

Advertisement

जन चौपाल में भूमि विवाद, टेंपाू व टैक्ट्रर यूनियन की समस्यायें व अतिक्रमण समेत कई आवेदन प्राप्‍त हुए. इस पर विधायक श्री राम ने कार्रवाई करने का भरोसा दिया. उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं को सुनने और निराकरण करने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा. आने वालों दिनों में तिथि निर्धारित कर इस तरह के चौपाल का आयोजन किया जाएगा.

Advertisement

पत्रकारों के एक सवाल के जवाब उन्होने कहा कि जिले में अपराधकि गतिविधियों बढ़ गयी है. रोजाना कहीं ना कहीं अपराधियों के द्वारा घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा हैं. यह चिंता का विषय है. उन्होने कहा कि एसपी से मुलाकात कर मामले से अवगत कराया जाएगा.

Advertisement

विभिन्‍न विभागों का पैसा सरकार के द्वारा सरेंडर कराने के सवाल पर उन्‍होने कहा कि अभी हमने राज्य सरकार को छह माह का समय दिया है. अभी हम कुछ नहीं बोलेंगे पर यदि विभागों को मिले पैसे को सरकार वापस लेती है तो उन्हें बताया चाहिए कि आखिर ये पैसा किस मद में और किस वजह से वापस लिया गया है. मौके पर अनिल सिंह, गौरव दास, बीरेंद्र साव, विकास कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में आम लोग मौजूद थे.

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button