लातेहार
लोगों तक सरकारी योजना व विधिक सेवाओं को पहुंचाना हमारा लक्ष्य: पीडीजे
लातेहार। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार सिंह ने कहा कि सरकारी योजना व विधिक सेवाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना हम सबों का लक्ष्य है. पीडीजे श्री कुमार झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार लातेहार के द्वारा आयोजित विधिक सशक्तिकरण शिविर के उदघाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होने आगे कहा कि जिले के हर व्यक्ति को उचित लाभ मिले और वह अपने मौलिक अधिकार का उपयोग सही तरीके से कर सके, इसके लिए न्यायालय हमेशा आपके साथ है.

