लातेहार। 15 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, लातेहार (एसओई) में पेंटिंग, निबंधन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि परियोजना निदेशक (आईटीडीए) प्रवीण कुमार गगराई, जिला आपूर्ति पदाधिकारी रश्मि लकड़ा और उप निर्वाचन पदाधिकारी मेरी मड़की उपस्थित थे.
विज्ञापन
कार्यक्रम में परियोजना निदेशक, आईटीडीए के द्वारा मतदाता दिवस की शपथ दिलाई गई. प्रतियोगिता में छात्र व छात्राओं ने मतदान से संबंधित विषयों पर पेंटिंग की. “वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम, मेरा वोट, मेरा भविष्य” पर पोस्टर बनाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की.
विज्ञापन
मौके पर संबोधित करते हुए निदेशक आईटीडीए प्रवीण कुमार गगराई ने प्रतिभागियों की प्रतिभा की सराहना की और कहा कि बच्चों ने अपनी शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन किया है. उन्होंने मतदान का महत्व बताते हुए छात्र-छात्राओं को उनकी 18 वर्ष की आयु पूरी होने पर उन्हें मतदान करने के लिए प्रेरित किया. उन्होने कहा कि वोट डालना हमारा केवल अधिकार ही नहीं बल्कि देश के प्रति हमारा कर्तव्य भी है, जिसको हमें पूरे निष्ठा के साथ निभाना चाहिए.
विज्ञापन
विज्ञापन



