लातेहार
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत मैराथन दौड़ कल

लातेहार। पूरे प्रदेश में पिछले एक जनवरी से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है. यह आगामी 31 जनवरी तक मनाया जायेगा. इस दौरान लातेहार जिले में भी उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के निर्देश पर जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं.
Advertisement
इसी कड़ी में 29 जनवरी की सुबह सात बजे से मैराथन दौड़ का आयोजन किया जायेगा. इस आशय की जानकारी जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने दी. उन्होने बताया कि मैराथन दौड़ समाहरणालय परिसर से प्रारंभ होगी और जिला स्टेडियम में समाप्त होगी. यहां एक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.
Advertisement
श्री कुमार ने कहा कि हर दिन सुरक्षा दिवस के रूप में हमें लेना चाहिए. उन्होने कहा कि यातायात नियमों का अगर हम पालन करें तो सड़क दुर्घटनाओं को काफी हद तक कम किया जा सकता है. उन्होने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं का मूल कारण यातायात नियमों की अनदेखी है. उन्होने चालकों को हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग करने की अपील की.
Advertisement





