lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
लातेहार

दो लाख रूपये का इनामी जेजेएमपी एरिया कमांडर गिरफ्तार

ASHISH TAGORE

लातेहार। पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के एक एरिया कमांडर जीतेंद्र सिंह उर्फ बजरंगी पिता दशरथ सिंह (सेमरियाटांड, तुपूखुर्द, लातेहार) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Advertisement

पुलिस को यह सफलता पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को मिली गुप्‍त सूचना के आधार पर मिली है. पुलिस अधीक्षक ने पुलिस मुख्‍यालय आयोजित एक प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी दी.

Advertisement

 

उस पर लातेहार जिला के विभिन्‍न थाना में 13 मामलें दर्ज हैं. एसपी ने बताया कि पिछले 23 जनवरी की रात्रि तकरीबन दस बजे जेजेएमपी के एरिया कमांडर जीतेद्र सिंह उर्फ बजरंगी, संतोष सिंह, सतेन सिंह, लिटू सिंह, राकेश सिंह उर्फ मोटू, सुकुलदेव उरांव हथियार के साथ सेमरियाटांड़, बेंदी, लातेहार के  युगल किशोर सिंह पिता स्‍व बाल किशोर सिंह के घर की च‍हारदिवारी फांद कर उनके आंगन में घुस गये और खिड़की दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया.

Advertisement

Advertisement

आंगन में लगे एक मोटरसाइकिल को लूट लिया. युगल किशोर सिंह के आवेदन में लातेहार में कांड संख्‍या 20/25  दर्ज किया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ के नेतृत्‍व में एक छापामारी टीम बनायी गयी. टीम कें पुलिस निरीक्षक सह सदर थाना प्रभारी दुलड़ चौड़े समेंत अन्‍य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे.

Advertisement

गुप्‍त सूचना के आधार पर पुलिस ने सेमरियाटांड़ गांव के पास आरती भठ्ठा के पास जंगल से जीतेंद्र सिंह उर्फ बजरंगी को गिरफ्तार कर लिया. उसकी निशानेदही पर एक लोडेड देशी पिस्‍तौल व चार जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. छापामारी में पुनि दुलड़ चौड़े, सअनि रविंद महली, सअनि उमापद महतो, आरक्षी प्रताप भुईंया, सतेंद्र उरांव व चौकीदार मुस्लिम अंसारी व सैट-1 के जवान शामिल थे.

Advertisement

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button