लातेहार
दो लाख रूपये का इनामी जेजेएमपी एरिया कमांडर गिरफ्तार
ASHISH TAGORE
लातेहार। पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के एक एरिया कमांडर जीतेंद्र सिंह उर्फ बजरंगी पिता दशरथ सिंह (सेमरियाटांड, तुपूखुर्द, लातेहार) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
Advertisement
पुलिस को यह सफलता पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना के आधार पर मिली है. पुलिस अधीक्षक ने पुलिस मुख्यालय आयोजित एक प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी दी.
Advertisement
उस पर लातेहार जिला के विभिन्न थाना में 13 मामलें दर्ज हैं. एसपी ने बताया कि पिछले 23 जनवरी की रात्रि तकरीबन दस बजे जेजेएमपी के एरिया कमांडर जीतेद्र सिंह उर्फ बजरंगी, संतोष सिंह, सतेन सिंह, लिटू सिंह, राकेश सिंह उर्फ मोटू, सुकुलदेव उरांव हथियार के साथ सेमरियाटांड़, बेंदी, लातेहार के युगल किशोर सिंह पिता स्व बाल किशोर सिंह के घर की चहारदिवारी फांद कर उनके आंगन में घुस गये और खिड़की दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया.
Advertisement






