लातेहार। सिविल सर्जन डा अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि कुष्ठ रोग लाइलाज नहीं है और ना ही यह छूआछूत की बीमारी है. उन्होने बताया कि 30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर कुष्ठ उन्मूलन के लिए 13 फरवरी तक स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया है.
विज्ञापन
इस अभियान में समाज में कुष्ठ रोगियों की पहचान, उपचार व बचाव के उपाय बताये जायेगें. उन्होने कहा कि समाज में कुष्ठ रोग को ले कर कई प्रकार की भ्रांतियां हैं. उन भ्रांतियों को दूर करने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है.
विज्ञापन
समाज में कुष्ठ रोग से जुड़े भेदभाव व घृणा को समाप्त करने के लिए सामुिहक रूप से काम करना आवश्यक है. उन्होने इस अभियान में स्थानीय जन प्रतिनिधियों से भी सहयोग कर ने की अपील की. इसे ले कर शुभम संवाद संवाददाता निहित कुमार ने कैमरा मैन राहुल के साथ सिविल सर्जन डा सिंह से बात की.