लातेहार। सदर थाना क्षेत्र के सांसग पंचायत के तूरी टोला ग्राम में शनिवार की रात हरिमन तूरी के खपरैल में अचानक आग लग गयी. श्री तूरी ने आशंका व्यक्त की कि किसी ने उनके घर में जानबूझ कर आग लगायी है.
इस अगलगी में हरिमन तूरी के खपरैल मकान का एक हिस्सा पूरी तरह जल गया. उन्होने बताया कि इस अगलगी में तकरीबन एक लाख रूपये का नुकसान हुआ है. तूरी ने बताया कि घर के लोग खाना खा कर सोये थे.

