लातेहार। जिले के मनिका थाना क्षेत्र के भूतपूर्व सैनिक श्याम कुमार उरांव ( जान्हो, बरवैया, मनिका) ने बिरसा मुंडा हाई स्कूल (मिशन स्कूल) के प्राचार्य सह प्रबंधक ब्रदर केजे मार्कुस पर उनके घर में आवसित बच्चों के साथ मारपीट व गाली गलौज करने का आरोप लगाया है.
इसे ले कर उन्होने बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष व जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, लातेहार को एक आवेदन सौंपा है. उन्होने अपने आवदेन में बताया कि उनके घर में 15 रहने वाले आवसित बच्चों के साथ बिरसा मुंडा हाई स्कूल बरवैया के प्राचार्य पर इन 15 बच्चों को रविवार की अवकाश के दिन स्कूल में बुला कर बंधक बनाने एवं अमानवीय तरीके से मारपीट और गाली गलौज देने का आरोप लगाया है.
यह घटना यहां तूल पकड़ते जा रही है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रमेश उरांव ने इसे गंभीर मामला बताया है. उन्होने इसकी जांच कराने की मांग जिला प्रशासन से की है. इसे ले कर शुभम संवाद के संवाददाता निहित कुमार ने कैमरा मैन राहुल के साथ श्री उरांव से बातचीत की.
