लातेहार
सहायक शिक्षिका से साइबर ठगी की, जेल पहुंचा
लातेहार। जिले में एक साइबर ठगी का मामला प्रकाश में आया है. एक युवक ने फेसबुक में एक महिला को झांसा देख कर तकरीबन साढ़े पांंच लाख रूपये की ठगी कर ली. घटना उत्क्रमित उच्च विद्यालय, मासियातू (बालूमाथ) के सहायक शिक्षिका के साथ घटी है.


