रांची। चान्हो थाना क्षेत्र के करकट गांव में बुधवार की शाम को नाजिया परवीन नामक एक 19 वर्षीय युवती ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. नाजिया परवीन मांडर कॉलेज की छात्रा थी. सूचना मिलने पर चान्हो पुलिस ने उसके शव को कब्जे में ले लिया है. घटना शाम करीब पांच बजे की है. बताया जा रहा है कि नाजिया के पिता हुटार साप्ताहिक बाजार गये थे. युवती अपनी मां के साथ घर के बाहर खड़ी थी. इसी बीच वह कमरे में चली गयी. कुछ देर बाद जब उसकी मां कमरे में गयी तो उसने देखा कि नाजिया का शव पंखे से लटक रहा है. मां ने युवती के फांसी लगा लेने की जानकारी परिवार के अन्य सदस्यों को दी. परिवारवाले जुटे और उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी.