लातेहार। परिजन जब विवाह के लिए नहीं माने तो एक प्रेमी युगल में विवाह अधिकारी, लातेहार के समक्ष विवाह कर साथ जीने मरने की कसमें खायी. दरअसल, चतरा जिले के लावालौंग ग्राम निवासी निरंजन कुमार और लातेहार जिले डीही मुरूप ग्राम की पूनम कुमारी के बीच पिछले छह महीनो से प्रेम प्रसंग चल रहा था. प्रेम जब परवान चढ़ा तो प्रेमी जोड़े के अपने उनके खिलाफ हो गए.
