लातेहार
नहाने के क्रम में तालाब में डूबी, मौत
लातेहार। जिले के मनिका थाना क्षेत्र में तालाब में डुबने से एक बच्ची की मौत हो गयी. थाना क्षेत्र के के हरिजन टोला स्कूल के पीछे बुढ़वासाले तालाब में नहाने संध्या कुमारी (12) वर्ष पिता गुड्डू भुईयां (बेलवाटांड़, मनिका) और सहेलियां गयी थी.
