लातेहार। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रमेश उरांव ने जैक बोर्ड की 10 वीं की हिंदी व विज्ञान की परीक्ष को रद्द करना दुर्भाग्यपूर्ण और इसके छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बताया है. उरांव ने कहा कि जब से झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार बनी है, तब से पेपर लीक और परीक्षा रद्द होना एक फैशन हो गया है. उन्होने कहा कि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कभी बरदास्त नहीं करेगाा.
