लातेहार
हर हर महादेव के जयघोष से गुंजायमान हुए शिवालय


लातेहार: महा शिवरात्रि के मौके पर शहरी समेंत ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न शिवालयों में हजारों भक्तों ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया एवं अपने व परिवार के सुख शांति की कामना की. बाजारटांड़ स्थित प्राचीन शिव मंदिर में सुबह चार बजे महा रुद्राभिषेक पूजा प्रारंभ हो गयी थी. पंडित मनोज दास शर्मा के सानिध्य में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पूजन किया. साढ़े पांच बजे से मंदिर का पट खोला गया. इसके बाद मंदिर में श्रद्धालुओं की लंबी कतार लग गयी. पुलिस बल को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कई बार मशक्कत करनी पड़ी. शिवरात्रि के साथ ही बाजारटांड़ मे लगने वाला वार्षिक मेला प्रारंभ हो गया. शहर के सोमेश्वर शिव मंदिर, रेलवे स्टेशन व लघु सिंचाई विभाग, जुबली चौक, बिजली आफिस व मंडल कारा के शिव मंदिरों के अलावा राजहार पंचमुखी हनुमान मंदिर व शिव परिवार मंदिर में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया. श्रद्धालुओं ने मौके पर भगवान शिव का जलाभिषेक कर बेलपत्र आदि से पूजा अर्चना की.


