लातेहार
उपायुक्त के पहल पर डॉ हेना शादियाह ने ईएनटी के रोगियों की जांच की
लातेहार। उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की उपस्थिति में बुधवार को ईएनटी विशेषज्ञ डॉ हेना शादियाह सलाहकार ईएनटी, (एमबीबीएस, एमएस-ओटोरहिनोलेरिंगोलोजी और सिर और गर्दन की सर्जरी एलर्जी, अस्थमा और इम्यूनोलॉजी में डीएए) के द्वारा सदर अस्पताल में कान, नाक और गला (ईएनटी) के 23 मरीजों का परीक्षण एवं उपचार किया गया.
