लातेहार
झंडा बदली एवं धुमकुड़िया वार्षिक उत्सव समारोह मनाया गया


लातेहार। सदर प्रखंंड के ईचाक पंचायत के दुगिला में पारंंपरिक स्वशासन पड़हा व्यवस्था के तहत झंडा बदली एंव धुमकुड़िया वार्षिक उत्सव मनाया गया. इसे संस्कृति बचाओ धरोहर बचाओ के रूप में मनाया गया. कार्यक्रम में उरांव समाज में हो रहे शोषण व अन्याय के खिलाफ़ लड़ने के लिए जागरूक किया गया.
